आर्य समाज नई बाजार व आर्य वीर दल बस्ती द्वारा विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बस्ती: आर्य समाज नई बाजार व आर्य वीर दल बस्ती द्वारा विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज बस्ती के नेतृत्व में आमजनमानस को ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों के सहयोग व शिक्षा के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर ऑटिज्म के बच्चों की शिक्षा सहायता के लिए सराहनीय प्रयास कर रही समाजसेवी नीलम मिश्रा ने लोगों को इस रोग के लक्षण, सावधानी व उपचार के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि इस तरह के बच्चों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने से उनमें सीखने की संभावना बढ़ जाती है साथ ही भ्रामरी, उद्गीथ अनुलोम विलोम प्राणायाम के साथ स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज से काफी लाभ देखा गया है। इससे पूर्व यज्ञ कराते हुए आचार्य देवव्रत आर्य ने बताया कि विशेष शंखपुष्पी, दालचीनी व ब्राह्मी गुग्गुल आदि औषधियों से आहुतियाँ दिलाकर उसी वातावरण में ओंकार का लम्बे स्वर से उच्चारण करने पर विशेष लाभ होता है। शिक्षक अनूप कुमार त्रिपाठी ने लोगों को बच्चों की उचित देखरेख, स्वच्छता व सीखने में सहयोगात्मक रवैया अपनाने की सलाह दी। वेदपाठी बेटियों श्रीहरि मिश्र, शताक्षी पाण्डेय व महिमा आर्य ने मंत्रपाठ से एकाग्रता का विकास होने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीतीश कुमार, शिव श्याम, विकास चंद्र मद्धेशिया, तेजस कुमार, परी साहू, आर्यन, वैष्णवी, कार्तिकेय, मनोज कुमार गुप्ता, यस मद्धेशिया, श्लोक आर्य, विश्वनाथ, जया पाण्डेय, तेजस्व, नवल किशोर, रामकुमार वर्मा, महिमा आर्य, अंशिका मद्धेशिया, गणेश आर्य, अनुष्का, राधा देवी आदि सम्मिलित रहे।
Post a Comment