यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, आयोग ने जारी किया यह दिशा निर्देश Big update regarding municipal elections in UP, Commission issued these guidelines
यूपी: नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्देशन पत्रों की जमानत धनराशि तय कर दी गई है। साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में धनराशि के व्यय की सीमा का भी निर्धारण कर दिया गया है। इसके लिए यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को जारी निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार महापौर के समान्य पदों के लिए 1000 का निर्देश नाम निर्देशन पत्र और ₹12000 की जमानत राशि देनी होगी। जबकि SC, ST ,OBC के लिए ₹500 का नाम निर्देशन पत्र और ₹6000 की जमानत राशि देनी होगी। वहीं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के सामान्य उम्मीदवारों के लिए ₹500 नाम निर्देशन पत्र और 8000 की जमानत राशि देनी होगी। SC, ST, OBC के लिए 250 रुपए का नाम निर्देशन पत्र और ₹4000 जमानत राशि देनी होगी । नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए ₹250 नाम निर्देशन पत्र और 5000 की जमानत राशि देनी होगी।
Post a Comment