बस्ती सीआरओ नीता यादव का हुआ तबादला, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को मिला प्रभार Basti CRO Neeta Yadav transferred, Gyan Prakash Tripathi got charge
यूपी: बस्ती जिले में तैनात पीसीएस नीता यादव का तबादला कमांडेंट नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण बक्शी का तालाब के पद पर कर दिया गया है। जबकि ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को बस्ती जनपद का नया सीआरओ बनाया गया है। बस्ती जिले में नीता यादव का कार्यकाल काफी बेहतर रहा है न केवल आम जनता से उनका व्यवहार सराहनीय रहा बल्कि वह अन्य कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रही थी।
Post a Comment