24 C
en

5 अप्रैल को जंतर मंतर पर धरना देंगे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तथा इंडियन मेडिकल प्रैक्टिशनर्स फेडरेशन के सदस्य



 यूपी: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तथा इंडियन मेडिकल प्रैक्टिशनर्स फेडरेशन की ओर से 5 अप्रैल 2023 को दिल्ली के जंतर मंतर के मैदान में राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 


   ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी ने  विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अपने प्रैक्टिस करने के कानूनी अधिकार हेतु किए जा रहे इस रोष प्रदर्शन में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान , उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार मध्य प्रदेश झारखंड, पश्चिम बंगाल,गुजरात, महाराष्ट्र आदि से मेडिकल प्रैक्टिशनर शामिल होंगे।

    यह ऐसे मेडिकल प्रैक्टिशनर है जो कई कई वर्षों की चिकित्सा का लंबा प्रैक्टिकल अनुभव रखते हैं। देश के ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी गरीब बस्तियों में, जहां पर सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं मुश्किल से ही नजर पड़ती है, वहां पर गरीब जनता को बहुत ही मामूली फीस पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं आजादी के पहले से लेकर आज तक प्रदान करते आ रहे हैं श्री त्रिपाठी मांग करते हैं  कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका व उनके व्यवहारिक अनुभव को देश और शासन को नहीं भूलना चाहिए तथा चिकित्सकों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बकायदा रजिस्टर्ड करके प्रैक्टिस करने का कानूनी अधिकार दिया जाए। उनके अकादमिक ज्ञान के अभाव को पूरा करने हेतु  सरकार कोई न्यूनतम सतर का मेडिकल कोर्स चालू करे,जिसे यह प्रैक्टिशनर अपना काम जारी रखते हुए पार्ट टाइम क्लासों में पूरा कर सकें।

      जैसे नेशनल मेडिकल कमिशन के तहत सरकार मेडिकल क्षेत्र की अनेकों  कैटिगरीज के लोगों को 6 महीने की ट्रेनिंग देकर  उन्हें प्रैक्टिस करने का अधिकार देने का प्रावधान रखती है, उसमें इन अनरजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को भी शामिल करना चाहिए।

     ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश भारत तथा फेडरेशन के नेताओं ने देश भर के मेडिकल  प्रैक्टिशनर्स को 5 अप्रैल के धरने में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है । 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment