24 C
en

वंचित समाज के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष कर रहा है अपना दल : राम सिंह


 बस्ती: पिछडे़ दलित व वंचित समाज के लिए अपना दल सड़क से लेकर संघर्ष कर रहा है। हमारे कार्यकर्ता व नेता पूरी प्रतिबद्धता के साथ लड़ रहे है। उक्त बातें गौर ब्लाक के गयाजीतपुर ग्राम पंचायत में  विधानसभा कप्तानगंज के पूर्वी जोन की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए अपना दल एस शिक्षक मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कही।

   उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असली ताकत है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान। इसी से अपना दल के जनप्रतिनिधि विधानसभा,राज्य सभा एवं लोकसभा में पहुंचेंगे। हमारी संख्या जितनी अधिक होगी,लड़ाई उतनी ही मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी। तभी पिछड़ो दलितों एवं वंचितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले अपना दल के संस्थापक यशःकायी डा. सोनेलाल पटेल का सपना पूरा होगा। लोक सभा एवं विधान सभा में सीमित संख्या होने के बावजूद हमारी पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधि पूरी गम्भीरता के साथ पिछडो-दलितो एव वंचितो की लड़ाई लड़ रहे हैं।

    बैठक की अध्यक्षता जोन अध्यक्ष बलराम चौधरी एवं ने किया। संचालन जिला सचिव प्रमोद कुमार पाल ने किया।

    इस अवसर पर संजय चौधरी,अखिलेश चौधरी ग्राम प्रधान गयाजीतपुर, सुनील पटेल, राकेश यादव जिला सचिव छात्र मंच राजमणि पटेल, देव पटेल, संतराम पटेल, रियाजुद्दीन, लड्डन खान, राम जीत पटेल, लाल बहादुर मौर्य, अरविन्द चौधरी, फूल चन्द,विनोद गुप्ता,राजा, गोबरे, आलोक चौधरी, हिदा अली, उस्मान आदि मौजूद रहें। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment