जंगली सूअर के हमले से पांच पुरुष समेत दो महिला हुई घायल
कुदरहा, बस्ती अज़मत अली: लालगंज थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में शनिवार की सुबह करीब 6 से 7 बजे की बीच में एक जंगली सूअर ने हमला करके पांच पुरुष समेत दो महिला को घायल कर दिया। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में होने बाद सभी लोगों को घर भेज दिया गया। लालगंज थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश चौधरी सुबह टहलने के लिए गांव से बाहर निकले थे तभी अचानक उनके ऊपर जंगली सूअर ने हमला कर दिया।इसके बाद बगल मे ही घुघसा गांव में जाकर 52 वर्षीय बालाजी चौधरी , 30 वर्षीय संजय प्रजापति, 32 वर्षीय उर्मिला देवी , इसके बाद पास के भगवत पट्टी गांव में पहुंचकर 45 वर्षीय शिवसरन चौधरी, 75 वर्षीय रामदास गुप्ता , इसके बाद खैराटी गांव की रहने वाली 17 वर्षीय सरिता को घायल कर दिया।यह सभी लोग सुबह गांव से बाहर टहलने के लिए निकले हुए थे इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय उत्पन्न हो गया है।
Post a Comment