24 C
en

चार महीने से गायब व्यक्ति को ढूँढने में नाकाम रही कलवारी पुलिस, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: कलवारी थानाक्षेत्र के बैडारी मुस्तहकम निवासी रामचंदर चौहान 65 पुत्र स्व. रामधन चौहान 29 नवंबर 2022 को दिन में 11 बजे घर से निकल कर कहीं चले गए जिनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका। पत्नी सावित्री देवी ने 1 माह पहले कलवारी थाने पर तहरीर देकर अपने पति की तलाश करने पुलिस से गुहार लगाई। लेकिन अभी तक अभी तक कलवारी पुलिस गायब व्यक्ति को खोज पाने में असफल रही है जिससे परिवार वाले किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।

 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment