सीएससी संचालक से छिनैती का आरोपी गिरफ्तार
यूपी: हरैया थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के आंख में चिल्ली स्प्रे का इस्तेमाल कर छिनैती करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया।
आपको बता दें पूरा मामला हर्रिया थाना क्षेत्र के भदावल का है जहां पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के आंख में चिल्ली स्प्रे का इस्तेमाल कर अभियुक्त द्वारा बैग से पैसे निकाल फरार हो गया था। जिसकी सूचना हरैया पुलिस को दी गई,पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुए 24 घण्टे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार किया और ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया की 10 मार्च को संचालक भदावल स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर बैठा था। इसी दौरान अभियुक्त अजय कुमार ने चिली स्प्रे का प्रयोग कर सीएससी संचालक से पैसे को छीन कर फरार हो गया था गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने ₹10000 नगद एक मोबाइल भी बरामद की है साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी इस तरीके की घटना को महाराष्ट्र में अंजाम दे चुका है इस मामले में बेहतर कार्य करने वाले हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव को ₹15000 का नगद पुरस्कार भी एसपी बस्ती की तरफ से दिया गया है।
Post a Comment