24 C
en

सुभासपा द्वारा बैरिहवा गांव में लगाई गई जन चौपाल


बस्ती: सुभासपा द्वारा बैरिहवा गांव में लगाई गई जन चौपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राजभर रहे मुख्य अथिति ,बता दें कि आज बस्ती जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के बैरिहवा में जन चौपाल का आयोजन किया गया।  जिसमें दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता  मौजूद रहे।  इस दौरान जन चौपाल में मनोज राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष अमन राजभर, जिला प्रमुख राजेश राजभर, नंदलाल राजभर, जीवन राजभर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।  प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राजभर ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए लगातार बूथों का गठन किया जा रहा है। इसके लिए लगातार बैठकर की जा रही हैं उसी को लेकर आज यहां जन चौपाल लगाकर बूथ गठन का कार्य शुरू किया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment