नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर, इन तिथियों पर हो सकता है चुनाव
डेस्क: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल में नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं दरअसल उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण पर विशेष रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय पूरा हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार द्वारा गठित अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग समिति शासन को जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है इस रिपोर्ट के आधार पर ही निकाय चुनाव की आरक्षण सूची तय होगी। आयोग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को कोर्ट में भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद नए आरक्षण का चयन किया जाएगा।
Post a Comment