60 वर्षीय बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी ठोकर
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट पूरब चौराहे पर शाम को लगभग 60 वर्षीय बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी ठोकर। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को ग्रामीणों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। जहां चोट की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के थन्हवा मुड़ियारी निवासी गुलाम हुसैन पुत्र बेचू सब्जी खरीदने पैदल नगर पंचायत गायघाट बाजार गए थे। जैसे ही वह पूरब चौराहे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे गुलाम हुसैन के पैर और सीने में गंभीर रूप से चोट आई। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा ले गए जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भीड़ का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।
Post a Comment