होली के दिन सड़क हादसों में 4 की मौतों से छाया मातम
यूपी। बस्ती जिले में दो अलग’ अलग हादसों में 4 युवकों और एक किशोर की मौत हो गई। जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है, इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। एक हादसा पिकअप और बाइक से टकराने और दूसरा दो बाइकों के टकराने से हुआ। ज्ञात हो मंगलवार देर रात लगभग 1 बजे एक बाइक कलवारी थाना क्षेत्र के शिव चौराहे पर एक पिकअप में भिड़ गई। इस हादसे में कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा बाईपास डमरूआ निवासी आशीष मिश्रा पुत्र आलोक मिश्रा (17), कटरा मोहल्ला निवासी अभिषेक पुत्र महेन्द्र (22) सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर बाबू गांव निवासी प्रेम पांडेय पुत्र चंद्रबली पांडेय (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने आशीष मिश्रा और प्रेम पांडेय को मृत घोषित कर दिया। अभिषेक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
वहीं वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जिनवा चौराहे पर दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में मृत युवकों की पहचान बस्ती, गोंडा, बलरामपुर निवासी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि देर रात सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू गांव निवासी सुधांशु मिश्रा (18) पुत्र प्रदीप मिश्रा घर से अपनी मां को बाइक से लेने के लिए बस्ती आ रहे थे, अभी वे वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जिनवा चौराहे के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे गोंडा जिले के गुलजार पुरवा निवासी सूरज पुत्र मुरली (21), बलरामपुर जिले के पुरानी बाजार तुलसीपुर निवासी जिया लाल पुत्र कन्हैया लाल (32) की बाइक से टकरा गई। सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस तीनों युवकों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां परीक्षण उपरांत डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिकअप और बाइकों को अपने कब्जे में लिया है।
Post a Comment