मखौड़ा मनवर महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में क्रिकेट टूर्नामेण्ट का हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि आईजी आर० के० भारद्वाज ने कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की कार्यक्रम में रही गरिमामयी उपस्थिति
यूपी: बस्ती महोत्सव के सफल आयोजन के उपरान्त विधायक हर्रैया अजय सिंह के व्यक्तिगत प्रयास से मखौड़ा में पूर्व के बर्षों की भांति शुरु हुए मखौड़ा मनवर महोत्सव के वर्ष 2023 के आयोजन के उपलक्ष्य में क्रिकेट टूर्नामेण्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईजी आर० के० भारद्वाज ने किया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार विधान सभा हर्रैया के अन्तर्गत स्थिति मखौड़ा का सम्बन्ध रामायण काल से जुड़ा हुआ है । जनश्रुतियों व ग्रन्थों में मिले साक्ष्यों के आधार पर यह कहा गया है कि अयोध्या के राजा दशरथ ने यहीं मखौड़ा में पुत्रेष्ठि यज्ञ का आयोजन किया था जिसके फलस्वरूप ही उन्हें भगवान श्रीराम , लक्ष्मण , भरत , शत्रुध्न जैसे चार - चार पुत्र रत्नों की प्राप्ति हुई थी । हर्रैया के विधायक अजय सिंह ने मखौड़ा मनवर महोत्सव का आयोजन कराकर बस्ती की ऐतिहासिक / पौराणिक विरासत को निखारने का काम किया है यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा | महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेण्ट में स्थानीय खिलाडियों के साथ ही साथ बाहर के खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं । प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख ( 100000 ) रुपये तथा उपविजेता टीम को 51000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा ।
Post a Comment